मुजफ्फरपुर, सदर थाना के कच्ची-पक्की मे राजीव कुमार उर्फ़ इंडियन की गोली मारकर हत्या मामले मे पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनो बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के ही रहने वाले है. सभी बदमाशो ने हत्याकांड मे अपनी संलिप्ता भी स्वीकार कर लीं है. मामले की जानकारी नगर डीएसपी राघव दयाल ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी.
बता दे की रविवार की सुबह इंडियन अपने घर के दरवाजे पर बैठा था उसी समय बाइक सवार बदमाशो ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी जिसमे इंडियन की मौत हो गई थी. दिन दहाड़े हुई इस हत्या से शहर मे सनसनी फ़ैल गई थी. इस मामले मे मृत युवक की पत्नी पुजा कुमारी के फर्द बयान पर सदर थाने मे एफआईआर दर्ज की गई थी.
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय, मुजफ्फरपुर के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस मामले की जाँच पड़ताल शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई और उनकी गिरफ़्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई. और पुलिस ने 48 घंटे के भीतर इस कांड मे संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले की जानकारी देते हुए नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया की राजीव कुमार उर्फ़ इंडियन अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था. जमीन खरीद-फरोख्त में आपसी वर्चस्व को लेकर मुकेश शाह व अजीत शाह ने गोली मारकर इंडियन की हत्या कर दी थी. दोनों की गिरफ़्तारी कर लीं गई है साथ ही इसमें एक अन्य अभियुक्त रविंद्र राय की भी गिरफ़्तारी की गई. गिरफ्तार सभी आरोपियों ने हत्याकांड मे अपनी संलिप्ता भी स्वीकार कर लीं है. नगर डीएसपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. इनके विरुद्ध जिले के कई थानों मे आपराधिक मुकदमे दर्ज है. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत मे भेजनें की क़वायद जारी है।