मुजफ्फरपुर पुलिस की जाल मे शुक्रवार को एक बड़ी मछली फस गई. मुसहरी थाने की पुलिस द्वारा द्वारिकानगर पावर ग्रीड के पास वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान हुण्डई कम्पनी की औरा गाड़ी पुलिस को देखकर भागने लगी. शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उस गाड़ी को पकड़ा. गाड़ी मे ड्राइवर के अलावा एक और शख्स था।

पूछताछ मे उसने बताया की पटना से भाड़े पर गाड़ी लेकर वो अपने गांव जा रहा है. पुलिस ने जब तलासी ली तो एक पिस्टल और भारी मात्रा मे कारतूस बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर सख़्ती से पूछताछ की तो जब उसने अपनी पहचान बताई तो पुलिस हैरान रह गई. यह शातिर कोई और नहीं बल्कि अपराध का दूसरा नाम गोविन्द शर्मा है।

गोविन्द शर्मा पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे दर्जनों मामले दर्ज है. नगर निगम के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके साथी रहे प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड का गोविंद शर्मा नामजद आरोपी है। समीर कुमार और उनके ड्राइवर की हत्या एके 47 से की गयी थी। दोनों कांडों में छह लोगों को गोलियों से भून दिया गया था। वही ड्राइवर की पहचान शिवहर के नीतीश कुमार के रूप मे हुई है. पुलिस इससे भी पूछताछ कर रही है।

मामले की पुस्टि करते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया की गोविन्द शर्मा के पास से चेक गणराज्य की नामी सीजे पिस्टल मिली है. यह पिस्टल प्रतिबंधित है। 9 एमएम की कारतूस लगने वाली ये पिस्टल गलॉक श्रेणी से भी बेहतर क्वालिटी का माना गया है। इसकी कीमत 10 लाख से भी अधिक है. ब्रिटिश आर्मी अफसर को यह पिस्टल मिलता है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गोविंद शर्मा के पास से पिस्तौल के अलावा 9 एमएम की 74 पीस कारतूस और दो मैगजीन भी बरामद हुई है.

ग्रामीण एसपी ने कहा की निश्चित ही यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकला था. इसके बारे में और गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। बता दे की गोविंद कुमार शहर के पूर्व मेयर समीर कुमार और आशुतोष शाही हत्याकांड का अभियुक्त रहा है। वह हाल ही में आशुतोष शाही हत्याकांड में जेल से छूटा था।

100 thoughts on “मोस्ट वांटेड शूटर गोविन्द शर्मा गिरफ्तार, हथियार देख पुलिस हैरान।”
  1. Thank you, I have just been searching for information approximately this topic for a while and yours is the best I have found out so far. However, what in regards to the bottom line? Are you certain concerning the supply?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *