मुजफ्फरपुर, अपराधियों ने अहियापुर बाजार समिति को लूटपाट का अड्डा बना रखा है. आये दिन कोई ना कोई लूट की घटना बाजार समिति मे हो रहीं है. जिस कारण बाहर के व्यापारी बाजार समिति जाने से घबराने लगे है. शनिवार की देर शाम भी कुछ बदमाशो ने चाकू की नोक पर कश्मीर के ट्रक चालक व एक दुकान के कर्मी से लूटपाट की थी. बदमाशो ने करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली थी.
आज सुबह बाजार समिति के दुकानदारों ने लूट की वारदात को सीसीटीवी कैमरे से चेक किया. चेक करने के बाद बाजार समिति मे ही घूम रहे दो युवकों को पकड़ कर खंभे में बांधकर खूब पिटाई की. पिटाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. फल दुकानदार ने दोनों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया की अपराधियों के लिए बाजार समिति परिसर अड्डा हो गया है। चोरी की घटना, छिनतई व लूटपाट रोजाना का काम हो गया है. दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारी इसकी शिकायत नहीं कर पाते है जिनसे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रहीं है आगे की कार्रवाई की जाएगी!