मुजफ्फरपुर, शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को एक ट्रक से 40 लाख रूपये की विदेशी शराब जब्त की है. बताया जा रहा है की कार्रवाई से बचने के लिए तस्करों के द्वारा प्लास्टिक बोरा के बंडल के बीच मे शराब छुपाकर लाई जा रही थी. लेकिन किसी ने इसकी सुचना उत्पाद विभाग को दे दी.
जिसके बाद उत्पाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोरसंडी गांव मे छापेमारी कर एक ट्रक विदेशी शराब जब्त कर ली. छापेमारी की भनक लगते ही शराब धंधेबाज मौके से फरार हो गये। हालांकि उत्पाद विभाग ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ की जा रही है. वही उत्पाद विभाग ने ट्रक चालक, मालिक और शराब धंधेबाजों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विजय शेखर दूबे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. ट्रक से शराब के खेप उतारने की तैयारी की जा रही थी। टीम जब तक नाकेबंदी करती धंधेबाज मौके से फरार हो गये। हालांकि टीम ने ट्रक चालक मो. नईम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मोतीपुर से शराब की सप्लाई मोतिहारी के अलावा कांटी, मीनापुर, बरुरराज क्षेत्र में करनी थी। विजय शेखर दूबे ने बताया की जब्त शराब हरियाणा निर्मित है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये आंकी गयी है।