मुजफ्फरपुर, जिले मे सोमवार देर रात बदमाशो ने एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के परिजनों ने इस घटना के संबंध में बताया कि मृतक देर रात घर वापस आ रहा था.

घर से चंद कदम की दूरी पर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार और गोली मार कर हत्या की संभावना जताई जा रही है. हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलत ही नगर डीएसपी राम नरेश पासवान और अहियापुर थाना मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गए.पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

230 thoughts on “मुजफ्फरपुर : देर रात बदमाशो ने मजदूर को मारी गोली, फिर किया धारदार हथियार से हमला”
  1. Il est très difficile de lire les e-mails d’autres personnes sur l’ordinateur sans connaître le mot de passe. Mais même si Gmail offre une sécurité élevée, les gens savent comment pirater secrètement un compte Gmail. Nous partagerons quelques articles sur le cracking de Gmail, le piratage secret de n’importe quel compte Gmail sans en connaître un mot. https://www.xtmove.com/fr/how-to-hack-gmail-account-without-password-and-track-other-email/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *