मुजफ्फरपुर (सरैया), जैतपुर ओपी के बसरा काजी गांव में मछली व्यवसायी बटेश्वर साहनी के घर 18- 20 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती की। घर के बाहर सो रहे गृहस्वामी को कब्जे में कर बंदूक की नोंक पर घर खुलवाया तथा बारी-बारी से सभी घरों में जाकर बक्सा, अलमारी तथा पलंग के बाक्स में करीब 10 लाख के आभूषण व 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। घर के सदस्यों के विरोध करने पर मारपीट तथा बच्चे के कब्जे में लेकर घर में बंद कर आग लगाकर मार डालने की धमकी दी। डकैत गमछा से चेहरा ढके थे। स्थानीय भाषा बोल रहे थे।

बताया गया कि रविवार की रात 11.30 बजे पहुंचे डकैत दरवाजे पर सोए बटेश्वर सहनी को कब्जे में लेकर मुंह में कपड़ा ठूस कर घर के पिछवाड़े ले गए तथा घर खुलवाकर सभी सामान समेट लिया। परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर किवाड़ को बाहर से बंद कर नहर के रास्ते फरार हो गए। गृहस्वामी के पुत्र ने मोबाइल से पड़ोसी को सूचना दी। शोरगुल करने पर आसपास के लोग जुटे, तबतक डकैत फरार हो गए थे। पीडि़त की पुत्री की शादी फरवरी में होनी तय है। इसके लिए सामान की खरीदारी की गई थी।

घटना की सूचना मोबाइल से जैतपुर ओपी पुलिस को दी गई, लेकिन तीन किमी दूर बैठी पुलिस सात घंटे बाद सुबह 7.15 बजे घटनास्थल पर पहुंची। इसे लेकर ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा। अपनी फजीहत देख पुलिस उल्टे पांव लौट गई। कुछ देर बाद दो गाड़ी से पुन: घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने हेतु गृहस्वामी से आवेदन लेकर लौट गई। मुजफ्फरपुर में इन द‍िनों बदमाश काफी सक्र‍िय हैं। आए द‍िन लूटपाट व चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो रहे। ऐसी घटनाएं रोकना पुल‍िस के ल‍िए चुनौती बनी हुई है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *