मुजफ्फरपुर के कोलहुआ पैगंबरपुर निवासी सोमेश्वर सिंह पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डॉ० मनमोहन सिंह के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अवैध रूप से कर रहा था चंदे की उगाही. जिसे पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार. पुलिस महानिदेशक बिहार पटना को सूचना मिली की पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अवैध रूप से चंदे की उगाही की जा रही है। उक्त आईडी में एडमिन का मोबाइल नंबर और जो पेटीएम का क्यूआर कोड दिया गया था वह मुजफ्फरपुर के कोलहुआ पैगंबरपुर का था।

पुलिस द्वारा छानबीन मे पेटीएम के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त नंबर का इस्तेमाल सोमू नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। पेटीएम वॉलेट से लिंक खाता सोमेश्वर सिंह, पुलिस लाइन चौक, कोलहुआ, दादर मुजफ्फरपुर के नाम से कोटक महिंद्रा बैंक भगवानपुर में संधारित पाया गया। आर्थिक अपराध इकाई बिहार पुलिस के साइबर सेल द्वारा मिली सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कारवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी में शिवहर के पिपराही थानांतर्गत ललुआ ग्राम का अभियुक्त सोमेश्वर सिंह उर्फ सोमू, पिता – अवधेश सिंह, माता – पूनम सिंह जो वर्तमान में पुलिस लाइन दादर में रहता था गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मोबाइल, सिम, और कोटक बैंक से लिंक्ड खाते का पासबुक भी बरामद किया गया. इस फर्जी आईडी में 90 हजार से अधिक फॉलोअर पाए गए. अभियुक्त सोमेश्वर सिंह उर्फ सोमू (22 वर्षीय) soil साइंटिस्ट की पढ़ाई कर रहा है।

215 thoughts on “पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अवैध रूप से कर रहा था उगाही, पुलिस ने किया मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार”
  1. Suivre le téléphone portable – Application de suivi cachée qui enregistre l’emplacement, les SMS, l’audio des appels, WhatsApp, Facebook, photo, caméra, activité Internet. Idéal pour le contrôle parental et la surveillance des employés. Suivre le Téléphone Gratuitement – Logiciel de Surveillance en Ligne.

  2. zithromax prescription in canada [url=https://zithromaxa.store/#]zithromax 500 mg lowest price online[/url] buy zithromax online cheap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *