बाइक चोरी कर पार्ट्स बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच शातिरों को मुजफ्फरपुर जिले की मिठनपुरा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना चकबासू निवासी मो. आफताब उर्फ टूटू ग्रील मिस्त्री है। इसकी आड़ में वह गिरोह चला रहा था। चोरी की बाइक महाराजी पोखर स्थित एक कबाड़ दुकान में रखी जाती थी। यहां पर बाइक से पार्ट्स अगल कर बाजार व गैराज में बेच दिए जाते थे।

मिठनपुरा थानेदार भगीरथ प्रसाद ने बताया कि सरगना व चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी की दो बाइक व कई पार्ट्स बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार शातिरों में महाराजी पोखर का कबाड़ दुकानदार भी शामिल है। चारों से पूछताछ के आधार पर रविवार की देर रात तक पुलिस छापेमारी में जुटी रही।

इससे पहले मिठनपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराजी पोखर में चोरी की बाइक को कबाड़ दुकान में काटा जा रहा है। सूचना पर थानेदार ने दारोगा विजय सिन्हा व जमादार अजमतुल्ला के साथ छापेमारी की। इसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ।

पुलिस से बचने के लिए पार्ट्स बेचता था आफताब
गिरफ्तारी से बचने के लिए मो. आफताब व उसका साथी चोरी की बाइक के बदले पार्ट्स बेचता था। चोरी की बाइक बेचने पर पकड़े जाने की आशंका रहती थी। इसलिए बड़ी चालाकी से बाइक को कई हिस्सों में बांट देते थे। इसके बाद इंजन, बैट्री, पहिया, लाइट व टंकी आदि को बेच देते थे। पूछताछ के बाद पुलिस की रडार पर बाइक मिस्त्री आदि भी हैं। गिरोह से जुड़े लोग शहर में बाइक चोरी को अंजाम देते थे। अबतक चोरी की 20 बाइक को काटकर पार्ट्स अलग कर बेचने की बात शातिरों ने कबूल की है। बाकी चारों शातिर का सत्यापन करने में पुलिस जुटी है।

इनपुट : हिंदुस्तान

211 thoughts on “मुजफ्फरपुर : कबाड़ दुकान मे छापा, चोरी क़ी बाइक के पार्ट्स बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार”
  1. El software de monitoreo remoto de teléfonos móviles puede obtener datos en tiempo real del teléfono móvil de destino sin ser descubierto, y puede ayudar a monitorear el contenido de la conversación.

  2. The symptoms of more advanced stages of bowel cancer include those seen in initial stages and: Severe weakness Anemia — this is due to lower numbers of red blood cells in blood.
    providersPreventing errors is your responsibility when you finpecia uk pharmacy ? Learn what women are saying.
    She was then put on warfarin to prevent new clots.

  3. Many times, breast signs or symptoms can be caused by a medical condition that is not cancer.
    Finding safe is tadalafil the same as cialis makes a trip to the pharmacy a thing of the past. Best meds
    View More Related Locations Cardiology Consultants of Phiadelphia – Springfield 610-543-4000 196 W.

  4. I came off the pill back in August, had a light bleed 6 weeks after but not what I would call a proper period.
    Popular methods to buy medical rx pharmacy and save your cash.
    Consume four to five servings of nuts, seeds and dry beans per week.

  5. People with HER2-negative tumors are not treated with drugs like trastuzumab that target HER2.
    Always follow proper dosage instructions when you https://cilisfastmed.com/ how long does it take for cialis to work 5mg from trusted online providers at reduced prices
    Hi, thanks for the reply.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *