Katihar: बिहार के कटिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर डस्टर कार में पड़ी मिली लाश से लोग सकते में आ गए. पुलिस जब आई तो गाड़ी के अंदर लाश की रेकी की गई. कार में कई गोलियों से छलनी हुआ व्यक्ति मिला. कार के शीशे पर डॉक्टर का लोगो (Logo)चस्पा पड़ा हुआ मिला है.
दरअसल, कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के हाइवे परसुनसान क्षेत्र में रेनॉल्ड डस्टर कार रोड के किनारे खड़ी हुई मिली. कार की ड्राइविंग गेट खुली पड़ी थी और ड्राइविंग सीट (Driving Seat) खाली थी.
कार का नंबर BR 11U-4545 है जिसकी जांच की गई तो मालूम हुआ कि यह नंबर पूर्णिया जिले के चंदन अभिषेक का है जिसके नाम से कार खरीदी गई है और उन्हीं के नाम पर कार का नंबर भी रजिस्टर्ड है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि देखने से लगता है कि शख्स को दो गोली मारी गई है. पोस्टमार्टम (Postmortem) से ही गोली की संख्या की पहचान हो पाएगी.
वही, दिनदहाड़े हुई इस खूनी वारदात के बाद हाइवे 31 पर दहशत का माहौल हर तरफ देखने को मिल रहा है. खूनी वारदात के इस खेल पर पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी रवाना हुए हैं.
जिला पुलिस कप्तान विकास कुमार ने फोन पर जानकारी दी है कि इस घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड (Dog Squad)और फोरेंसिक (Forensic) की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. हत्या की गुत्थी जल्द सुलझा ली जाएगी.
इनपुट:- राजीव रंजन
Input : Zee News
Lorsque vous prenez des photos avec un téléphone mobile ou une tablette, vous devez activer la fonction de service de positionnement GPS de l’appareil, sinon le téléphone mobile ne peut pas être positionné. https://www.xtmove.com/fr/how-to-track-location-through-mobile-phone-photos/