Chhapra Gold Robbery: प्रदेश की राजधानी पटना के बाद सोमवार को अपराधियों ने छपरा जिले में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के पानापुर बाजार की है, जहां रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से अपराधियों ने लगभग 13 लाख के गहने लूट लिए. वहीं, 50 हजार नकद लूट की भी बात सामने आई है. बता दें कि दुकानदार जब तक शोर मचाते तब तक बाइक सवार अपराधी ने गहने और रुपए थैले में लेकर फरार हो गए.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
फिलहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की मानें तो सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. जल्द ही पुलिस अपराधियों तक पहुंच जाएगी. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो स्वर्ण व्यवसायी ज्ञान कुमार यादव ने सुबह में दुकान खोली थी. इसके बाद बैग और नकदी दुकान में रखकर, वे कुछ गहने लेकर गांव के ग्राहकों को दिखाने के लिए चले गए. इस दौरान उनका भतीजा राजकुमार जिसकी उम्र 15 वर्ष के करीब है, वो दुकान में बैठा था.
अपराधियों ने गहने दिखाने को कहा
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे राजकुमार से कुछ आभूषण दिखाने को कहा. राजकुमार बैग से आभूषण निकालने लगा. तभी बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और बाइक से फरार हो गए. घटना के बाद राजकुमार ने पीछा करते हुए काफी शोर मचाया, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे. जब व्यवसायी को लूट का पता चला तो वो तुरंत दुकान पर पहुंचे.
बता दें कि जिस दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है, वो पानापुर थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है. ऐसे में इस घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं, वे आक्रोशित भी हैं और अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर, घटना के संबंध में सारण एसपी संतोष कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के बिनाह पर अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है.
Source : abp news
plise perde | Plise perdelerin dış mekanlarda kullanımı hakkında yazılanlar, açık alanlarımı daha işlevsel ve estetik hale getirme konusunda beni motive etti. Bu tür perdelerin hava koşullarına dayanıklılığı ve kolay bakım özellikleri de cabası.
pragmatic play pragmatic play pragmatic play pragmatic play pragmatic play
I’m gone to say to my little brother, that he should
also pay a visit this web site on regular basis to take updated from most recent news update.
pintu togel pintu togel pintu togel
I think the admin of this site is in fact working hard for his site, as here every data is quality based data.
magnificent put up, very informative. I’m wondering why the opposite
experts of this sector do not notice this. You should proceed your writing.
I’m confident, you’ve a great readers’ base already!