मुजफ्फरपुर, बाइकर्स बदमाशों ने आरडीएस कालेज के समीप फल खरीद रही एक महिला से एक लाख से अधिक रुपये रखे बैग को छीन लिए। इस दौरान महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। घटना को अंजाम देकर बाइकर्स बदमाश तेज गति से भाग निकले। शोरगुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी। इसके बाद सूचना पर काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में मनियारी चकभिक्खी के रिजवाना प्रवीण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसमें दोनों बदमाश का करतूत कैद है। पुलिस पूछताछ में महिला के पति अयाज ने बताया कि वे सऊदी अरब में काम करते हैं। कुछ महीने पहले गायघाट बरकोरबा स्थित अपने घर आए थे। इसके बाद चकभिक्खी स्थित ससुराल चले गए। गुरुवार को एलएस कालेज स्थित एक बैंक से एक लाख रुपये निकाले। पत्नी पर्स में रुपये रख ली। पर्स में मोबाइल, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड व कुछ और नकदी थी। यहां से दंपती आरडीएस कालेज स्थित फल की दुकान पर पहुंचे। महिला केला खरीद रही थी। इस क्रम में बाइक सवार दोनों बदमाश वहां आए और महिला के कंधे में लटका बैग छीन कर फरार हो गए। बदमाशों में एक का उम्र करीब 30-35 वर्ष व दूसरे का 25-30 साल का रहा होगा। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

Input : dainik jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *