बेतिया: चनपटिया प्रखंड की कुल 24 पंचायतों में से अब तक सात पंचायतों की गिनती हो चुकी है. सातों पंचायतों में मुखिया पद के लिए सभी नए चेहरे चुनाव जीते हैं. शिक्षित उम्मीदवारों को मतदाताओं ने इसबार तरजीह दिया है. सातों पंचायतों में मुखिया पद के लिए सभी नए चेहरे चुनाव जीते हैं. शिक्षित उम्मीदवारों को मतदाताओं ने इसबार तरजीह दिया है. सेवानिवृत डीएसपी परशुराम राम और एमबीए की शिक्षा लेने वाले युवा अरविंद कुमार महतो को मुखिया की कमान मिली है.

मुशहरी सेनुवरिया पंचायत में अरविंद कुमार महतो मुखिया पद के लिए विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने पूर्व मुखिया श्रवण राम को पराजित किया है. भैसही पोखरिया पंचायत से मुखिया पद के लिए परशुराम राम विजयी हुए हैं. वे सेवानिवृत डीएसपी हैं. मतदाताओं ने शिक्षित उम्मीदवार को मौका दिया है. इस पंचायत में मुखिया पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पहले शिवनाथ पासवान मुखिया थे. उनके आकस्मिक निधन से उप मुखिया प्रभार में थे.

चुहड़ी पंचायत में प्रभात कुमार मुखिया का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने संजीव कुमार पराजित किया है. चरगांहा पंचायत से प्रियंका देवी मुखिया का चुनाव जीत गईं हैं. जबकि खरग पोखरिया पंचायत से मनोज कुमार साह मुखिया निर्वाचित हुए हैं. वहीं बनकट पुरैना पंचायत से फिरोज आलम ने नरोत्तम मणि मिश्र को पराजित किया है. जबकि महना कुली से संतोष साह विजयी घोषित किये गए है. लखौरा से दीपू कुमार सिंह ने प्रमोद कुमार मिश्र को हराया है.

इनपुट : प्रभात खबर

One thought on “बिहार पंचायत चुनाव : पश्चिम चंपारण में बदलाव की बयार, अब तक के जारी रिजल्ट में सभी मुखिया हारे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *