मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिरों को पकड़ा गया है। पूछताछ में दोनों की पहचान मजिस्द चौक बेला रोड के मनीष कुमार व गोशाला रोड के चंदन कुमार के रूप में हुई है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि गिरोह में शामिल और कई के नाम सामने आए हैं। इसके आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।
बताया गया कि शनिवार की रात मिठनपुरा इलाके से तीन बाइक की चोरी कर ली गई थी। चोरी के बाद शातिर चोर तीनों बाइक लेकर जा रहे थे। इसी बीच गश्ती पुलिस को मस्जिद चौक के समीप देख सभी बाइक घूमाकर भागने लगे। इस पर पुलिस को संदेह हुआ। पीछा करने के बाद बाइक छोड़कर सभी भागने लगे। इस पर जवानों ने खदेड़कर दो शातिरों को पकड़ लिया। हालांकि रात का फायदा उठाकर चार शातिर भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने मौके से चोरी की तीनों बाइक जब्त की। गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी चल रही है। पूछताछ में बाइक चोरी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसे दूसरे जिले के शातिरों के माध्यम से नेपाल के चोरों तक पहुंचाया जाता है। पुलिस का कहना है कि इन सभी के तार अंतरजिला गिरोह के साथ नेपाल के शातिरों से जुड़े हैं। पूछताछ में जिन सभी के नाम सामने आए हैं। उनपर नकेल कसने की कवायद की जा रही है। इसके लिए दूसरे जिले की पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया गया है। साथ ही पूर्व की चोरी की घटनाओं में संलिप्तता आने के कारण उन केसों में भी इन सभी को रिमांड पर लिया जाएगा। शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।
इनपुट : जागरण