मुजफ्फरपुर के टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा के रहने वाले RTI एक्टिविस्ट रजी हसन पर जानलेवा हमला किया गया। जब वे कमरे में थे तो बाहर से एसिड अटैक किया गया। इसमे वे बाल-बाल बच गए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। टाउन थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और कार्रवाई की बात बोलकर लौट गई। पुलिस के जाने के कुछ देर बाद जब वे बाहर खड़े थे। तभी आरोपी ने फिर से उनपर हमला कर दिया।

https://youtu.be/jd6n_ZVJstI

सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया

रॉड से उनके सिर पर वार किया गया। जिससे उनका सिर फट गया। वे लहूलुहान होकर गिर जीएम आसपास के लोगों ने उन्हें सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इस दौरान उन्होंने घटना में अपने पिता और भाई पर आरोप लगाया है। कहा कि वे पैर से दिव्यांग हैं। अपने छोटे भाई नबी हसन के साथ पिछले 18 साल से चाचा के साथ रहते हैं।

सिर में 12 टांके लगने की बात बताई

पिता और मंझले भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण घटना को अंजाम दिया गया है। सिर में 12 टांके लगने की बात बताई है। वहीं टाउन पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। इसमे उन्होंने अपने पिता लाल मोहम्मद और भाई शबी हसन को आरोपी बनाया है। पुलिस फर्दबयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इनपुट : दैनिक भास्कर

27 thoughts on “मुजफ्फरपुर में RTI एक्टिविस्ट पर एसिड अटैक : बाल-बाल बचे तो रॉड से मारकर सिर फोड़ा”
  1. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across. Seo Hizmeti Skype : live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *