भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस ऐलान का सबसे ज्यादा इंतजार था, वो अब हो ही गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जुलाई के महीने में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कुछ सीनियर, कुछ युवा और कई नए चेहरों से भरी इस टीम की कमान दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में दी गई है. वहीं भुवनेश्वर कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. बीते कुछ सीजनों से आईपीएल में अपने प्रदर्शन का दम दिखाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है. वहीं पिछले दो सीजनों में धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिली है.

नए खिलाड़ियों में सबसे चौंकाने वाला नाम है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया का. साकरिया ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और सिर्फ 7 मैचों के बाद उन्हें सीधे टीम से बुलावा आ गया है. इनके अलावा ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम की भी टीम में एंट्री हुई है, जबकि कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और नवदीप सैनी को भी दोबारा मौका दिया गया है.

पहली बार धवन बने कप्तान

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे नियमित सदस्यों के बिना भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है. शिखर धवन पहली बार टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने इसी साल सैयद मुश्ताक टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की थी. इस टीम में वह सबसे सीनियर सदस्य हैं. उनके अलावा भुवनेश्वर, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से हैं.

13 जुलाई से आगाज

इस दौरे में टीम इंडिया मेजबान देश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वनडे मैचों की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जबकि टी20 सीरीज 21 जुलाई से शुरू होगी.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन साकरिया.

नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह.

इनपुट : Tv9 भारतवर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *