पार्ल. दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम (India vs South Africa) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) के अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा.

जानेमन मलान और क्विंटन डिकॉ़क की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत अफ्रीकी ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 48वें ओवर में हासिल कर लिया. एडेन मार्करम 36 और रासी वैन डर डुसेन 37 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज भी जीत ली. तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. वनडे से पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की. क्विंटन डिकॉक 66 गेंदों में 78 रनों की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के जड़े. इसके बाद मलान ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ 80 रनों की साझेदारी की. जब मलान शतक की ओर बढ़ रहे तो उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. इस युवा बल्लेबाज ने 108 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन बनाए. मलान का विकेट गिरने के बाद बावुमा भी अगले ओवर में चलते बने. उनका विकेट युजवेंद्र चहल ने चटकाया. बावुमा ने तीन चौके की मदद से 35 रन बनाए.

इससे पहले ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन की पारी खेली, जिससे भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 287 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही. पंत और कप्तान केएल राहुल (79 गेंदों में 55 रन) ने 19 ओवर से भी कम में 115 रन की साझेदारी की. इस दौरान पंत ज्यादा आक्रामक रहे और उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी दोनों के विकेट लेकर बोलैंड पार्क में वापसी की क्योंकि यहां नये बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था.

श्रेयस अय्यर (14 गेंदों में 11 रन) और वेंकटेश अय्यर (33 गेंदों में 22 रन) रन बनाने के लिए जूझते दिखे. पंत हालांकि वनडे में अपना पहला शतक लगाने से चूक गये लेकिन पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर (38 गेंद में नाबाद 40) ने रविचंद्रन अश्विन (24 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ 6.1 ओवर में 48 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. टॉस जीतने के बाद कप्तान राहुल एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं दूसरे छोर पर शिखर धवन (38 गेंद में 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. एडेन मार्करम ने धवन को आउट कर एक बार फिर भारतीय सलामी साझेदारी को तोड़ा. धवन और राहुल ने 63 रन की साझेदारी की.

इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही केशव महाराज की गेंद पर पदार्पण कर रहे सिसांदा मगाला को आसान कैच थमा बैठे. पंत ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के दोनों स्पिनरों महाराज (52 रन पर एक विकेट) और तबरेज शम्सी (57 रन पर दो विकेट) के खिलाफ असानी से बड़े शॉट लगाये. उन्होंने अपनी पारी 10 चौके और दो छक्के जड़े. शम्सी की गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने मिड ऑन में मार्करम को कैच दे दिया.

इससे थोड़ा पहले मगाला (64 रन पर एक विकेट) ने कप्तान राहुल को पवेलियन भेजा. मगाला और फेहलुकवाये (44 रन पर एक विकेट) ने 33वें से 44वें ओवर तक भारतीय बल्लेबाजों को खुल कर नहीं खेलने दिया लेकिन ठाकुर और अश्विन ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

Source : News18

2 thoughts on “भारत की लगातार चौथी हार, दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट के बाद वन डे सीरीज भी जीती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *