Ind Vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ये मैच भारत का 1000वें वनडे मैच था. बतौर कप्तान रोहित शर्मा के सामने कीरोन पोलार्ड थे।
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा (60) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 28 ओवर में 178 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।
युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही भारत 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
भारतीय टीम के 1000वीं वन डे में जीत पर कई खिलाड़ियों नें बढ़ाई दी है.
Congratulations @ImRo45 on your debut win as captain ! Well played brothaman. !!!Very happy for @HoodaOnFire batting maturely in his first game 👏🏽! Welcome to club 💯 @yuzi_chahal #INDvsWI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 6, 2022
Great start to the series boys 💪🇮🇳 pic.twitter.com/DuaOawXyl3
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 6, 2022
सीरीज का अगला मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा।