आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीत लिया है और इसका श्रेय टीम इंडिया के ऑलराउंडर और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया जा रहा है.अब बिहार के नवादा में रहने वाले रवि हार्दिक पांड्या का इस कदर फैन बन चुके हैं कि उन्होंने अपने टाइटल में भी पांड्या जोड़ते हुए अपना नाम रवि पांड्या रख लिया है.
खिलाड़ियों के प्रति फैन्स की दीवानगी अक्सर देखने को मिलती है. यही वजह है कि रवि ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए उनका टाइटल अपनाने का फैसला किया. रवि सैलून चलाते हैं और क्रिकेट के जबरा फैन हैं.
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के विजेता बनने पर रवि इस कदर खुश हुए कि उन्होंने अपना सैलून एक दिन के लिए फ्री कर दिया. रवि ने सैलून में आए ग्राहकों का मुफ्त में हेयर कट और शेविंग की.
रवि ने सैलून के बाहर पोस्टर लगा कर इस जीत के जश्न को अनोखे अंदाज में मनाया. नवादा के नगर थाना क्षेत्र के अकौना रोड पर रवि का अपना मेंस पार्लर है. अब क्रिकेट और हार्दिक पांड्या को लेकर उनकी दीवानगी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने अपने सैलून का नाम भी पंड्या जेंट्स पार्लर रख लिया है.
पार्लर के संचालक रवि पांड्या ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि गुजरात टाइटन्स उनकी पसंदीदा टीम थी क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी हार्दिक इसके कप्तान थे. टाइटन्स की शानदार जीत के बाद रवि ने यह अनोखी पहल की और सोशल मीडिया पर रवि सैलून में मुफ्त सेवा का ऐलान कर दिया. इसके बाद सुबह से ही लोग उसके पार्लर में आने लगे.
आमतौर पर उनके बंधे-बंधाए ग्राहक दुकान पर आते थे लेकिन इस ऐलान के बाद कई नए ग्राहक भी पहुंचे और मुफ्त सेवा का लाभ लिया. रवि ने भी किसी को निराश नहीं किया.
रवि ने बताया कि अकौना बाजार में उनका मेंस पार्लर है जिसे वो कई वर्षों से चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं हार्दिक भाई का बहुत बड़ा फैन हूं इसलिए उनके टाइटल को अपना टाइटल बनाया और गुजरात की टीम से मैं दिल से जुड़ा हुआ था. जीत की इस खुशी में मैंने एक दिन लोगों को फ्री में सेवा दी है. रवि की हार्दिक पांड्या से मिलने की दिली ख्वाहिश है.
इनपुट : आज तक
Advertisment