नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है. बता दें कि Vice President of India के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि आज उपराष्ट्रपति का सुबह एक कोरोना टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव आया है. उन्हें अस्थमा की समस्या है लेकिन उनकी तबियत ठीक है. साथ ही इन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है. उनकी पत्नी उषा नायडू का भी कोविड-19 टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.