कोरोना संक्रमण बेकाबू हो रहा है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं। शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने का आदेश है। फिर भी दुकानदार समय पर प्रतिष्ठान बंद नहीं कर रहे। रविवार को दूसरे दिन भी दुकानें बंद कराने के लिए सख्ती की गई। पुलिस के साथ माइकिंग हुई, तब 7.30 बजे तक मोतीझील, कल्याणी, हरिसभा चौक, गोला, सराफा मंडी, सरैयागंज सहित मुख्य बाजार की दुकानें बंद हुईं।
हालांकि, जिन चौराहे, गली-मोहल्ले में पुलिस नहीं गई, वहां रात 8 बजे के बाद भी चाय-पान व राशन की दुकानाें पर लोग जमे थे। रविवार काे लगन की खरीदारी के कारण बाजार गुलजार था। मोतीझील में तो शाम 7 बजे तक शनिवार से ज्यादा भीड़ थी। ओवरब्रिज पर चारपहिया वाहनों की कतार लगी रही।
परिवार के साथ भी लोग गोलगप्पे, आइसक्रीम खाते नजर अाए। साढ़े सात बजे पुलिस की गाड़ी माइकिंग करते हुए ओवरब्रिज के नीचे से कल्याणी चौक की ओर बढ़ी ताे बाजार में अफरातफरी मच गई। ग्राहकों के रहते शटर गिरने लगे। बाद में घूम-घूमकर बाजार बंद कराया गया। इससे व्यवसायियों में नाराजगी दिखी। छोटी कल्याणी स्थित रेडीमेड कपड़े के व्यवसायी राेशन ने कहा, दिनभर धूप व गर्मी के कारण बाजार में सन्नाटा रहा। शाम में ग्राहक आए तो दुकान बंद करनी पड़ी।
Input: Dainik Bhaskar
슬롯 게임 추천
그는 분명히 젠트리와 많은 거래를 했고, 이 사람들의 나쁜 성질을 알고 있었습니다.
온라인 슬롯 사이트 추천
Xie Qian은 생각에 잠겼습니다. “좋아요, 그럼 안 팔겠습니다.”