पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने भयावह रूप लेना शुरू कर दिया. कोरोना के कहर से बच्चे-बूढ़े सभी दहशत में हैं. रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्थिति को देखते हुए सरकार ने बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद करने का आदेश जारी किया है.

विभाग ने जारी किया नोटिस

इस बाबत बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने नोटिस जारी किया है, जिसमें ये कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिम समेत अन्य प्रतिष्ठानों में 16 मई तक किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाया जाता है.

पटना की स्थिति सबसे खराब

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में 11,155, गया में 2,980, भागलपुर में 2,323 और मुजफ्फरपुर में 2,007 एक्टिव कोरोना पेशेंट हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,253 मामले सामने आए हैं. वहीं, कुल राज्य में कुल 1,00,404 टेस्ट किए गए हैं. राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 88.57 फीसदी है. जबकि डेथ रेट 0.55% है.

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 अप्रैल को पीसी की थी. इस दौरान उन्होंने एलान किया था कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सूबे के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को अगले 1 सप्ताह के लिए बंद रहेंगे.

इसके साथ ही कोरोना को लेकर आम लोगों के मूवमेंट पर भी पांबन्दी लगाई गई थी. सरकारी आदेश के अनुसार राज्य में 30 अप्रैल तक अब दुकानें शाम के 7:00 बजे तक ही खुलेंगे. वहीं, होटल-रेस्टोरेंट शाम के 7:00 बजे के बाद भी खुले रहेंगे. इसके अलावा सिनेमा हॉल में 50% लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी. सभी धार्मिक स्थलों पर 30 अप्रैल आम लोगों के प्रवेश को वर्जित किया गया है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *