मुजफ्फरपुर, जिले में कोविड-19 टीकाकरण के 100% आच्छादन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस जीविका तथा अन्य विभागों के समन्वय से गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में आज कुढ़नी प्रखंड परिसर एवं मुशहरी प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय परिसर में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित बैठक जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। वैसे व्यक्ति जिन्होंने दूसरे डोज का टीका नहीं लिया है उन्हें चिन्हित करते हुए विशेष रूप से जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पर लाना सुनिश्चित किया जाए। बनाए गए माइक्रो प्लान के आधार पर कार्य करें।


कुढ़नी प्रखंड की समीक्षा के दौरान स्वास्थ विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कुल लक्ष्य 294553 के विरुद्ध मात्र 25000 लोगों का टीकाकरण किया जाना शेष है। कुल 37 पंचायतों में 19 पंचायत सेचुरेटेड हो चुके हैं जबकि शेष बचे 18 पंचायतों में हंड्रेड परसेंट आच्छादन के मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीएचएम और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष निर्देश द दिए गए हैं। उक्त तीनों पदाधिकारियों को 6-6 प्रखंड अलॉट कर दिया गया है।


वही मुशहरी प्रखंड में टारगेट 234066 के विरुद्ध कुल 62619 लोगों का टीकाकरण किया जाना शेष है। कुल 26 पंचायतों में तीन पंचायत सेचुरेटेड मोड़ में आ चुके हैं। शेष बचे पंचायतो के लिए प्रति पंचायत तीन या चार टीम अधिकतम 90 टीमों के द्वारा टीकाकरण का कार्य निष्पादित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेविका सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियों के माध्यम से वार्ड वार सघन जागरूकता अभियान चलाना जारी रखें। मोबिलाइजेशन के काम में किसी भी तरह की कोई कोताही नजर नहीं आनी चाहिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एके पांडे ,डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह ,डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि डॉ आनंद गौतम,डीपीएम बीपी वर्मा तथा अन्य जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *