अब मुजफ्फरपुर जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीज एडमिट नहीं हो रहे हैं. मंंगलवार को 77 मरीज को भर्ती किया गया. दो लोगों की मौत हुई. एसकेएमसीएच में एक व वैशाली कोविड केयर सेंटर में एक मरीज की इलाज के क्रम में मौत हुई. एसकेएमसीएच के अधीक्षक डाॅ बीएस झा ने कहा कि उनके यहां 260 बेड हैं और 33 मरीज का इलाज चल रहा है.

बाढ़ व बारिश के कहर से तबाह जिले के औराई प्रखंड के लिए एक अच्छी खबर है. यह इलाका कोरोना मुक्त होने की राह पर है. पिछले पखवारे भर में केवल 26 अप्रैल को तीन लोग पॉजिटिव मिले थे. 145 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ था. इसके पहले भी सबसे कम मरीज औराई में ही मिले. वहीं जो मरीज मिले, वे जल्द रिकवर भी कर लिये.

कुढ़नी प्रखंड में अभी भी ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को केवल 84 लोगों का सैम्पल लिया गया, जिसमें तीन पॉजिटिव मिले. इसके अलावा कांटी में 168 लोगों की जांच में चार पॉजिटिव मिले. इसके अलावा बंदरा में एक, मड़वन में एक, मुरौल में दो और सकरा में एक मरीज सोमवार को मिले थे. वहीं सदर अस्पताल में तीन और एसकेएमसीएच में दो पॉजिटिव केस मिले थे.

कोरोना की जांच पर मौसम का भी असर है. 26 अप्रैल से ही जांच की रफ्तार कम हो गयी है. 27 मई को 3343, 28 को 2160, 29 को 3350 व 30 मई को 3311 लोगों की जांच हुई.31 मई को कुछ मौसम ने साथ दिया तो 4081 लोगों ने जांच करा लिये. मंगलवार को भी दोपहर बाद अचानक मौसम ने रंग बदल लिया. सरकार का निर्देश शहर से गांव तक अधिक से अधिक जांच कराने का निर्देश है, लेकिन मौसम तैयारियों पर पानी फेर दे रहा है.

इनपुट : प्रभात खबर

One thought on “कोरोना से राहत की ओर मुजफ्फरपुर जिला, संक्रमणमुक्त हुआ औराई क्षेत्र, जानिए किस प्रखंड में अभी भी बरकरार है खतरा”
  1. 140cm ラブドール ダッチワイフとの性交が社会的不名誉なのはなぜですか?新しいYL人形171cm5ft6 Mカップを備えた新しいヘッドロザリア大人のシリコーンセックス人形を深刻なレートでオンラインで購入するセックス人形は次の段階で人為的な推論ですか?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *