मुजफ्फरपुर मे कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नये मरीजों की संख्या मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मुजफ्फरपुर मे आज भी कोरोना के 107 नये मामले सामने आये है. जिससे जिले मे कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 3452 हो गया. अब तक 22 लोगो की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है. राहत वाली बात ये है पिछले 24 घंटे मे 48 लोग स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2574 हो गयी. एक्टिव मामलो की संख्या अभी भी जिले मे 902 है !