मुजफ्फरपुर, कोरोना की दूसरी लहर वाकई खतरनाक रूप अख्तियार कर ली है. गुरुवार को जिले मे 4579 लोगो की कोरोना जाँच की गई. जिसमे 554 लोग रिकॉर्ड संकर्मित मिले. नये मिले मरीजों से कोरोना संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 14335 हो गया. वही इलाज के बाद स्वस्थ हुए 58 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस तरह स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी बढ़कर 11702 हो गई है. अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 2528 है.
वही आज कोरोना पॉजिटिव दो और गंभीर मरीजों की मौत एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में हो गई। एक 62 वर्षीय मरीज शिवहर तरियानी का रहने वाला था। उन्हें शुक्रवार की अहले सुबह कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। इलाज शुरू होने के कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई। वहीं, कांटी निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गयी। उन्हें गुरुवार रात में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिले के एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में फिलहाल 28 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. एसकेएमसीएच में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।