Muzaffarpur: बिहार में जारी कोरोना महामारी के बीच मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सरमस्तपुर पंचायत (Saramastapur panchayat) के एक गांव (village) में महज कुछ ही दिनों में लगभग 36 लोगों की मौत से पूरे इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.

दरअसल, मामला जिले के सकरा प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत का बताया जा रहा है. पंचायत के एक गांव में लगातार हो रही मौत को लेकर ग्रामीणों में अफवाहों का बाजार गर्म है. स्थानीय लोगों की मानें तो ज्यादातर मौत लोगों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) जैसे लक्षण दिखने के बाद हो रही है. ग्रामीणों की मौत कोरोना की वजह से हो रही है या किसी और वजह से यह जांच का विषय है लेकिन गांव में सन्नाटा पसरा है.

लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और गांव की सड़कें वीरान पड़ी है. वहीं, पंचायत के मुखिया ने बताया कि कुछ बुजुर्ग लोगों की मौत हुई है जबकि बाकी सर्दी, खांसी, बुखार से मरे हैं.
साथ ही पंचायत के मुखिया ने कहा कि हमने जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि अचानक हमारे यहां मृत्यु दर में वृद्धि हो गई है इसलिए जांच कराया जाए जिससे कारणों का भी पता चल सके कि ऐसा क्यों हो रहा है.

वहीं, इस पूरे मामले में सकरा पीएचसी प्रभारी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सब की कोरोना से ही मौत हुई है. कई सारे लोग दूसरे बीमारियों से मरे हैं. भले ही सरकारी अधिकारी ये कहते हों कि सभी की मौत कोरोना संक्रमण से नहीं हुई है लेकिन यह भी सच है कि कोरोना से नहीं तो किस बीमारी से हुई है, इसका भी आंकड़ा प्रशासन के पास नहीं है. वहीं, ग्रामीण कहते हैं कि खांसी, बुखार जैसे लक्षण के बाद ही ज्यादातर लोग मरे हैं.

बता दें कि महज कुछ दिनों पहले ही सकरा के ही एक गांव से कालाबाजारी के लिए रखा गया हजारों एंटीजन किट, सैनिटाइजर सहित अन्य सामान पुलिस ने छापेमारी कर जब्त किया गया था.

Input : Zee news

187 thoughts on “मुजफ्फरपुर : सरमस्तपुर पंचायत के एक गांव मे 27 दिनों मे 36 मौत, लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत”
  1. 3 lisinopril [url=https://lisinopril.network/#]60 mg lisinopril[/url] cheap lisinopril no prescription

  2. vibramycin 100 mg [url=https://doxycyclinea.online/#]vibramycin 100 mg[/url] online doxycycline

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *