Read Time:57 Second
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लागातार खतरनाक होते कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से 13 जुलाई की शाम तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान सभी कार्यालय, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी और ट्रेनों का संचालन भी जारी रहेगा।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अभी तक तक कोरोना से 862 लोगों की मौत हो चुकी है। वही राज्य मे वर्तमान में कोरोना के 10 हजार 373 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है !
