बिहार मे कोरोना के आज 104537 सैंपल जाँच हुए है. जिसमे 1244 पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिससे बिहार मे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 192671 हो गया. वही पिछले 24 घंटे के भीतर 02 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 929 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1006 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 180357 हो गई. रिकवरी दर अभी 93.61% है. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 11384 है
This was really helpful, thanks!