बिहार मे कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. हर रोज हज़ारो की ताताद मे नये पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 1421 नये मरीजों के मिलने की पुस्टि की गई है. जिससे संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 156866 हो गया. पिछले 24 घंटे के भीतर 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है. वही राहत की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 1700 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 141158 हो गई. वही एक्टिव मामलो की संख्या अभी 14899 है !
absorica online order – buy accutane 10mg for sale linezolid online
order amoxil pill – buy generic amoxil buy ipratropium without prescription