देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन आज रात दस बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही इन पाबंदियों का ऐलान किया, वैसे ही दिल्ली के बाजारों में हलचल बढ़ गई. दिल्ली के गोल मार्केट इलाके में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई.
दिल्ली: आज रात 10 बजे से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे दिखे। (तस्वीरें न्यू अशोक नगर से) pic.twitter.com/nbxHzClAv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
यहां लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद कर ले जा रहे हैं. सिर्फ यहां ही नहीं, बल्कि दरियागंज और अन्य कई क्षेत्रों का भी यही हाल है. शराब के ठेकों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. गोल मार्केट में शराब की दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस को यहां क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है. बता दें कि पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी.
एक हफ्ते तक जारी रहेगा लॉकडाउन दिल्ली में पहले राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, जो शुक्रवार की शाम से सोमवार सुबह तक लागू था. लेकिन अब बिगड़ते हालात को देखते हुए एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.
आपको बता दें कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोगों को ही छूट रहेगी. वहीं, सिर्फ मेडिकल, फल, सब्जी, दूध की डेयरी या किराना सामान से जुड़ी दुकानें ही खुल सकेंगी. यही कारण है कि दिल्ली के कई बाजारों में अभी से ही पैनिक बाइंग शुरू हो गई है.
Input: Aaj Tak