मुजफ्फरपुर, बिहार मे कोरोना की रफ़्तार बड़ी ही तेजी से बढ़ रही है. रोजाना मरीजों की तादात मे बढ़ोतरी हो रही है. विगत 24 घंटे में कुल 93,523 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है. जिसमे 4157 लोग पॉजिटिव पाए गए है. नये पॉजिटिव मरीज मिलने से संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 290385 हो गया है. वही विगत 24 घंटे मे 1047 मरीज स्वस्थ भी हुए है. जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 268606 हो गया. अभी बिहार मे एक्टिव मरीजों की संख्या 20148 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 92.50 है. वही पिछले 24 घंटे मे 14 लोगो की जान इस वायरस की वजह से चली गई. अतः आपसे अनुरोध है की कोरोना से घबराये नहीं सतर्क रहे. मास्क का इस्तेमाल जरूर करे.