मुजफ्फरपुर, कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। हर महकमे के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को 6685 नमूनों की जांच हुई, जिसमें एसकेएमसीएच के 13 चिकित्सक, सात पुलिसकर्मी, 27 कोर्ट कर्मी समेत 179 लोग कोरोना संक्रमित मिले। मीनापुर सीएचसी में एक और मुरौल पीएचसी में चार संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कुल 604 कोरोना पाजिटिव मरीज हो गए हैं। पाजिटिव मिले लोगों का नमूना संग्रह कर आरटीपीसीआर जांच के लिए एसकेएमसीएच स्थित बायोलाजिकल लैब में भेजा गया है। वहां से ओमिक्रोन की जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजा जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राम सभा स्थगित

मुजफ्फरपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायतों में ग्राम सभा के आयोजन पर रोक लगा दी गई है। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में सभी जिले के डीएम को पत्र भेजा है। पत्र में विभाग के उप सचिव ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार किया जाना है। इसके लिए ग्राम सभा का आयोजन पंचायतों में किया जा रहा है। इसके लिए पंचायतों के दस प्रतिशत मतदाताओं की उपस्थिति जरूरी है। ग्राम सभा में इतनी संख्या में भीड़ होने पर कोरोना के तीव्र गति से फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक तत्काल स्थगित करने को लेकर निर्देश जारी किया जाए।

एकेएमसीएच में खुला सुरक्षा गार्ड का चेक पोस्ट

मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। शुक्रवार को सुरक्षा के लिए गार्ड पोस्ट का उद्घाटन अधीक्षक डा. बीएस झा ने किया। सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में विशेष सुरक्षा को देखते हुए गार्ड पोस्ट खोला गया है। यहां 24 घंटे हथियाबंद सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। अस्पताल में चार जगह यह पोस्ट खोला गया है। इसमें 12 हथियार बंद गार्ड और 12 लाठीधारी गार्ड सभी शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल अस्पताल में कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए यह व्यवस्था की गई है। मौके पर एसकेएमसीएच चंदन कुमार, अस्पताल प्रबंधक संजय साह और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *