मुजफ्फरपुर, काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक के निकट शुक्रवार की शाम स्नातक के छात्र माड़ीपुर मदरसा रोड के मो.यासिर (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी में उसका दोस्त माड़ीपुर का नौंवी का छात्र रेहान (16) घायल हो गया। उसे गर्दन में गोली लगी है। गंभीर स्थिति में बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने आपरेशन कर गोली निकाल दी है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घर से बाइक से एक साथ शाम में घूमने निकले थे। घटना के बाद स्पीकर चौक के निकट आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया।

सूचना मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा वहां पहुंच कर समझा कर लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि घायल रेहान के बयान के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा। वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। घटना के आसपास के सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। आपसी विवाद व अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। रेहान के मामा मो.आसिफ ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

शाम में अक्सर दोस्तों के साथ घूमने निकलता था यासिर

यासिर की बहन सम्मुख ने बताया कि उसका भाई शाम में अपने दोस्तों के साथ घूमने निकलता था। शुक्रवार की शाम भी वह बाइक से निकला था। उसके घर से निकलने के बाद पड़ोस के एक लड़के ने गोली मारे जाने की सूचना दी। जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वह जीवित था। उसे जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। उसके शव को माड़ीपुर लाया गया। इसी दौरान किसी ने बताया कि उसकी सांसे चल रही है, तो उसे कांटी स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बटलर के निकट चाय की दुकान पर मिली बाइक

यासिर की बाइक बटलर के निकट एक चाय की दुकान पर खड़ी मिली। चाय दुकानदार ने पुलिस को बताया कि यासिर तीन-चार लड़कों के साथ उनकी दुकान पर आया था। वहां कुछ देर सब आपस में बातचीत की, इसके बाद वहां से निकल गए।

पिता सउदी अरब में व्यवसायी

यासिर के पिता मो.लाडले सउदी अरब में रहते है। उनका वहां व्यवसाय है। यासिर इकलौता लड़का था। वह फिलहाल स्नातक का छात्र था और सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसकी बहन को भी घटना के कारणों का पता नहीं है।

– घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात सामने आई है। मृतक व घायल गोरखपुर के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। – रामनरेश पासवान, डीएसपी नगर

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *