फिल्म ‘अजमेर 92’ का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर आने के बाद से फिल्म को लेकर विवाद होने लगा था। टीजर में रेप की शिकार हुई लड़कियों की आत्महत्या को दिखाया गया है जिससे शहर में दहशत का माहौल है। फिल्म की कहानी इस घटना के इर्द गिर्द घूमती है कि कुछ परेशान लड़कियों को पावरफुल लोग ब्लैकमेल करते हैं। नाबालिग लड़कियों पर हुए अत्याचार के बाद परिवार को पीड़ा और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को मजबूत करने पर केंद्रित है।
सिस्टम पर सवाल उठाती फिल्म
वीडियो की शुरुआत में एक लड़की फोन उठाती है। अगले सीन में एक अन्य लड़की से फोन पर एक शख्स कहता है कि ‘अखबार तो पड़ती होगी? उसमें फोटो छपी है तुम्हारी।’ टीजर में आगे लड़कियों से रेप और सुसाइड के सीन हैं। एक दूसरी लड़की अपनी मां से कहती है कि उसका रेप हुआ है। पुलिस अफसर नेता को बताता है कि 250 लड़कियों और उनके परिवार वालों के दर्द और इज्जत का सवाल है। नेता इस बात पर आशंका जताता है कि शहर में जिस तरह से यह मुद्दा उठा है कहीं हिंदू मुसलमान दंगे ना हो जाए। टीजर में सिस्टम पर भी सवाल उठाए गए हैं। एक शख्स कहता है कि ‘आज लड़कियों की जान और इज्जत से बढ़कर हिंदू मुस्लिम दंगे हो गए हैं।’
कब रिलीज होगी फिल्म
‘अजमेर 92’ में करण वर्मा, सुमित सिंह और राजेश शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को उमेश कुमार तिवारी ने प्रोड्यूस किया है। इसे रिलायंस एंटरटेनमेंट, यू एंड के फिल्म्स एंटरटेनमेंट, सुमित मोशन पिक्चर्स और लिटिल क्रू पिक्चर्स प्रोडक्शन ने प्रस्तुत किया है। फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह हैं।
RELIANCE ENTERTAINMENT PRESENTS ‘AJMER 92’… TEASER OUT NOW… A #RelianceEntertainment presentation, #Ajmer92 will release in *cinemas* on 21 July 2023… Stars #KaranVerma, #SumitSingh, #BrijendraKala, #ZarinaWahab, #SayajiShinde and #ManojJoshi.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2023
Teaser 🔗:… pic.twitter.com/S5jBMhjwTS
समाज को संदेश देने की कोशिश
फिल्म के बारे में पुष्पेंद्र सिंह ने कहा, ‘मेरे लिए यह भावुक और प्रभावित करने वाला विषय है। इस संवेदनशील विषय को देखते हुए इसे सावधानी से संभालना जरूरी था। हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि किरदारों को किस तरह की पीड़ा का सामना करना पड़ा है। यह समाज को एक कठोर संदेश भेजने की भी कोशिश है।’
Input : live hindustan
This blog post is excellent, probably because of how well the subject was developed. I like some of the comments too.