बिग बॉस सीजन 14 रुबीना दिलैक अपने नाम कर चुकी हैं। टॉप 2 में उनके साथ राहुल वैद्य थे। रुबीना शुरुआत से शो की विजेता के रूप में देखी जा रही थीं। इसके साथ ही साढ़े चार महीने चले शो का अंत भी हो गया है। अब अगला सीजन सितंबर-अक्तूबर में शुरू होगा। ग्रैंड फिनाले की रात सलमान खान ने सीजन 15 के बारे में कई खुलासे किए।

मेकर्स ने सीजन 15 के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इससे पहले शनिवार रात प्रसारित एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहुंचे थे। दोनों ने बताया कि वह अगले सीजन में हिस्सा लेंगे हालांकि यह अभी कंफर्म नहीं है कि वह बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे या गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे।

सीजन 13 के लिए भी भारती ने कहा था कि वह शो में जा रही हैं हालांकि वह केवल शो लॉन्चिंग के दिन मौजूद रहीं। अब भारती कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेती हैं या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन सीजन 15 के बारे में अहम जानकारी सामने आई है।

रविवार की रात सलमान खान ने बिग बॉस 15 के बारे में बताया कि ‘कुछ ही महीने बाद वूट सेलेक्ट पर बिग बॉस 15 का ऑडिशन होगा और इसमें हर कोई हिस्सा ले सकता है। साथ ही आम जनता कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकती है। आने वाले दिनों में इससे जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।’

सलमान की बातों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीजन 15 में एक बार फिर से कॉमनर्स दिखेंगे। साल 2016 में बिग बॉस 10 में सबसे पहले कॉमनर्स ने हिस्सा लिया था। सीजन के विजेता रहे मनवीर गुज्जर सभी के लिए नए चेहरे थे। सीजन 11 में भी मेकर्स ने कॉमनर्स और सेलेब्रिटीज का चुनाव किया था।

बिग बॉस के फैंस को सलमान खान ने कहा कि ‘छह-सात महीने बाद अगले सीजन के लिए हम जल्दी ही मिलेंगे।’ इससे पहले एक एपिसोड के दौरान सलमान ने बताया था कि सीजन 15 में वह तब ही आएंगे जब 15 प्रतिशत फीस बढ़ा दी जाती है। सलमान ने कहा कि कि ‘मैं तो आऊंगा ही आऊंगा, अगर मेरा 15 टका बढ़ा।’ रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते (शनिवार-रविवार) के शूट के लिए सलमान ने 24 करोड़ रुपये लिए हैं।

इनपुट : अमर उजाला

2 thoughts on “Big Boss 15: ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान ने किया खुलासा- हर कोई दे सकेगा ऑडिशन, ऐसी होंगी प्रकिया”
  1. d4e WMドールズによる1つ星と2つの開発TPEセックスドールを購入する必要がありますか?シリコン人形:あなたの素晴らしい時間のために作られました@busenhansはあなたに彼の獣のおっぱい人形を見せます

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *