गया, BMP Gaya News: एक ट्रेनी लेडी कांस्टेबल की ब्रेन हैमरेज से मौत का सदमा साथी बर्दाश्त नहीं कर सके। इस कारण उनकी भी तबीयत बिगड़ गई। उनमें 16 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना गया स्थित बिहार सशस्त्र बल- 3 (BMP- 3) की पटना जिला बल (Patna Police) की ट्रेनी कांस्टेबल तृप्ति कुमारी की मौत की है।
ब्रेन हैमरेज से लेडी कांस्टेबल की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जिला के तारापुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर गांव की रहने वाली तृप्ति कुमारी की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। बीएमपी-3 के कमांडेंट सुशील कुमार ने बताया कि पटना जिला पुलिस बल की तृप्ति कुमारी को अचानक सिर में दर्द होने लगा। उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (ANMCH) में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि उसे ब्रेन हैमरेज हुआ था।
सदमे में साथियों की भी तबीयत खराब
अपने सहयोगी की मौत की जानकारी मिलने पर बीएमपी-3 के अन्य लेडी ट्रेनी कांस्टेबल सदमें में आ गईं। इस कारण से मंगलवार को तृप्ति की 16 सहयोगियों की तबीयत खराब हो गई। वे बेहोश होने लगीं। किसी तरह उन्हें संभाला गया। तबीयत खराब होने के कारण 16 लेडी ट्रेनी कांस्टेबलों को स्थानीय अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां छह काे उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, 10 अभी भी भर्ती हैं।
बीएमपी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कमांडेंट ने बताया कि मृतक ट्रेनी लेडी कांस्टेबल के स्वजन मुंगेर से पटना पहुंचे, जहां से वे शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक घर ले गए हैं। पोस्टमार्टम मुंगेर में कराया गया। मंगलवार को बीएमपी- 3 में शोक व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कमांडेंट ने बताया कि मृतक के स्वजनों को नियमानुसार सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
इनपुट : जागरण
geinoutime.com
용사들은 소심한 기색이 아니라 들떴다.