HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. जहां बिना हेलमेट के पुलिस ने बिजली मिस्त्री को पकड़ा तो उसने थाने की बिजली ही काट दी. जिसके बाद कई घंटों तक थाने में मोबाइल जलाकर किसी तरह काम चलता रहा. वही दूसरी तरफ जब पुलिस ने इस मामले पर आरोपी से पूछताछ कि तो उसने साफ साफ कहा कि जैसे आपलोग अपने अधिकारियों की बात मानकर काम करते हैं वैसे ही मैंने भी अपने अधिकारी की बात सुनकर बिजली काट दी है.

यह मामला बिहार के हाजीपुर महिला थाना का है. यहां थाने के पास सड़क पर बैरिकेडिंग कर महिला थाना प्रभारी पुष्पा कुमारी वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में बिजली मिस्त्री सुमित कुमार बाइक से बगैर हेलमेट के जा रहा था. इसी दौरान बिजली मिस्त्री सुमित कुमार बाइक से बिना हेलमेट के ही जा रहा था. जब पुलिस ने यूज़ रोका तो उसने कहा वह बिजली मिस्त्री है. इसलिए बिना हेलमेट के ही जा रहे हैं. उसके बाद महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने सुमित कुमार को हेलमेट नहीं होने का चालान एक हजार रुपए का काट दिया. इसके बाद थाने की बत्ती गुल हो गई और थाने में किसी तरह मोबाइल के टॉर्च में काम किया जाने लगा. वही आसपास के इलाके में बिजली थी. सिर्फ थाने की ही बिजली कटी हुई है. तो माजरा समझ में आया और फिर किसी तरह आरोपी सुमित कुमार को थाने बुलाया गया. इसके बाद सुमित कुमार ने थाने की बिजली जोड़ दी.

थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बताया कि हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार सुमित कुमार को बिना हेलमेट के पुलिस ने पकड़ लिया और फाइन कटवाने के लिए कहा. बिजली मिस्त्री ने पुलिस को बताया कि, वह बिजली विभाग में लाइनमैन के रूप में काम करता है और शाम में उसने थाने की बिजली काट दी. थानाध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने कहा कि इस संबंध में पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है.

वहीं आरोपी सुमित कुमार ने बताया कि, हम लोग पैसा वसूली कर रहे हैं. इसी दौरान पुलिस ने उसकी गाड़ी पकड़ ली. महिला थानाध्यक्ष को बताने के बावजूद कि वह लाइन वाला है और पैसा लेकर जा रहा हैं. लेकिन मैडम कुछ नहीं बोली. जब इस बात की जानकारी अपने अधिकारी को दी तो उन्होंने लाइन खोलकर जाने की बात कही थी, जिसके बाद थाने की लाइन कट गई। सुमित का कहना था कि वे लोग दिन हो या रात थाने की लाइन बनाने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन पुलिस उनको ही पकड़ लेती है.

बिजली विभाग की कारस्तानी से जिले के सभी लोग परेशान हैं. कभी बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत तो कभी किसी के बदले किसी और का बिजली कनेक्शन काट देने की बात आम हो गई है. इस पूरे मामले पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और कुछ बोलने से बच रहे हैं.

इनपुट : फर्स्ट बिहार

2 thoughts on “Bihar : थानेदार ने काट दिया बिजली मिस्त्री का चालान, गुस्से में काट दी थाने की लाइन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *