बिहार के भागलपुर में एक शातिर टीचर की करतूत सामने आई है. यहां रेप के आरोपी एक शिक्षक ने जेल जाने से बचने के खुद को मार दिया. इतना ही नहीं उसने अपना मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया. लेकिन उसके एक रिश्तेदार ने ही उसका भेद खोल दिया. शातिर टीचर ने अपने आपको मरा साबित करने के लिए पहले कफन ओढ़कर चिता पर लेट गया और फिर अपने पिता से मुखाग्नि भी दिलवाई. इस आधार पर उसने अपना मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर कोर्ट में जमा कर दिया और रेप केस से बचकर बाहर घूमता रहा.

अब जब मामला सामने आया था तब आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का मामला

मामला भागलपुर जिले के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है के मधुरा सिमानपुर गांव का है.आरोपी शिक्षक का नाम नीरज मोदी है. टीचर ने सोमवार को स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में सरेंडर किया था. जहां से उसे 14 दिनों के लिए जेल भेजा गया. आरोपी टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है. मामला 14 अक्टूबर 2018 का है.

शातिर बेटे का शातिर बाप

रेप के आरोपों के बाद जब शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज हो गया तब उसने जेल जाने से बचने के लिए अपने पिता के साथ मिलकर एक साजिश रची. उसने अपने मौत की नकली कहानी गढ़ ली और कफन ओढ़कर चिता पर लेट गया. फिर पिता ने ‘मृत’ बेटे के चिता को आग देने की तस्वीर खिंचवाई और उसके आधार पर उसने पंचायत सचिव से अपने बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया.शातिर शिक्षक के शातिर पिता ने श्मशान घाट पर लकड़ी खरीदने की रसीद भी डेथ सर्टिफिकेट के साथ कोर्ट में जमा किया जिसके बाद कागजी रूप से उसके जिंदा रहने की कोई गुंजाइश नहीं रहे.

पीड़ता की मां ने किया साजिश का भंडाफोड़

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की मां ने अधिकारियों की इसकी जानकारी दे दी. पीड़िता की मां को शातिर शिक्षक के एक रिश्तेदार ने ही यह बात बताई थी. पीड़िता की मां ने BDO) के दफ़्तर में मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच की अर्जी दी. जिसके बाद मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच की गई तो यह बात सामने आई. इसके बाद BDO ने नीरज और उसके पिता के विरुद्ध केस दर्ज करने के लिए कहा और मृत्यु प्रमाण् पत्र को रद्द करने का निर्देश दिया. फिर 24 घंटे के अंदर केस दर्ज हुआ और अब दोनों बाप बेटे जेल में हैं

Source : Tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *