बिहार (Bihar) के एक ‘लठमार एसडीएम’ योगेंद्र कुमार (SDM Yogendra Kumar) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एसडीएम बिना हेलमेट बाइक चलाते युवकों को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं. फिर क्या था. उनके हाथ में जो बेंत थी उसी से युवकों को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया. यह भी नहीं सोचा कि युवकों को गंभीर चोट लग सकती है. अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया की पब्लिक अधिकारी के बर्ताव को लेकर खासी भड़की हुई है. कोई सवाल कर रहा है कि अफसर को लाठी भांजने का अधिकार किसने दिया, तो किसी का कहना है कि ऐसे उपद्रवी अधिकारी की सजा क्या होनी चाहिए. ये वीडियो सारण जिले के मढ़ौरा का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एसडीएम बाइक सवार युवकों की बेंत से जमकर पिटाई कर रहे हैं. इनका कसूर केवल इतना था कि उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. वीडियो में आप एसडीएम को यह पूछते हुए सुन सकते हैं कि हेलमेट कहां है तुम्हारा? इसके बाद पहले बाइक चलाने वाले को कई बार लाठी से मारते हैं, फिर पीछे बैठे युवक पर भी बेंत बरसाते हैं.
यहां देखिए लठमार SDM का वीडियो
https://twitter.com/SinghDeepakUP/status/1539926169600278531?t=iicsHJN-djF-r9OlsISuIg&s=19
लोग बोले सस्पेंड करो
Suspension without Pay https://t.co/Ewgb80x2Cf
— Hangsing (@siampersie2) June 24, 2022
It's wrong to drive without helmet, but is also WRONG to beat up like that. So sick of seeing this https://t.co/i0hUo3ZmPi
— W_Silas (@WungramphaSilas) June 24, 2022
This is #JungleRaj at it's best, SDM is Bihar is assaulting citizens with baton, for not wearing helmets.@indSupremeCourt @DYChandrachud @PMOIndia @NitishKumar @bihar_police @IPF_ORG @UN_HRC @CoE_HRightsRLaw @EURightsAgency @CommissionerHR @FreefromTorture @antitorture_WCL https://t.co/2E8AYvG7s3
— Police Corruption INDIA (@PoliceCorrupti2) June 24, 2022
Who gives them right to beat people? https://t.co/hXaJP29lwF
— Krishna Mohan (@sociallysubtle0) June 24, 2022
Power brings arrogance. This video is a classic example of this.
— Abhishek Mishra (@IamAbhiMishraa) June 23, 2022
Bikers were at fault, but SDM #Saran was also wrong. He was responsible to maintain law & order, not to break it
I hope DC & SP of the concerned district can take action on this! @IASassociation https://t.co/Axo2VNouhW
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 20 जून का है. उस दिन सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में लोगों ने भारत बंद का ऐलान किया था. उसी दौरान पुलिस बल के साथ जब एसडीएम योगेंद्र कुमार ने बाइक सवार दो युवकों को बिना हेलमेट के आते देखा, तो दनादन लाठी बरसाना शुरू कर दिया.
Source : Tv9 bharatvarsh
Advertisment