समस्तीपुर: सूबे में शराबबंदी कानून (Liquor Ban in Bihar) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) लगातार अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रहे हैं. साथ ही जन जागरण के लिए समाज सुधार यात्रा पर निकल रहे हैं. हालांकि, इस कानून को सख्ती से लागू कराने की जिन अधिकारियों व कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है, वही मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. ताजा मामला राजकीय रेल थाना समस्तीपुर का है, जहां थाने में पदस्थापित सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को 54.6 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाने में पदस्थापित सिपाही द्वारा अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. इसके बाद रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर और रेल डीएसपी समस्तीपुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में बैरक की तलाशी के दौरान सिपाही के ट्रॉली बैग और बोरे में छिपाकर रखे गए 54.6 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया. ऐसे में पुलिस ने सिपाही जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी.
इस संबंध में समस्तीपुर रेल डीएसपी नवीन चंद्र मिश्रा ने बताया कि 22 दिसंबर की देर रात पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि रेल थाना समस्तीपुर द्वारा कुछ शराब कारोबारी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर छोड़ दिया गया है. साथ ही जब्त शराब को गलत उद्देश्य से छिपाकर रखा गया है. इस सूचना के बाद रेल एसपी मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर मुजफ्फरपुर पुलिस निरीक्षक विधि व्यवस्था, पुलिस निरीक्षक मुजफ्फरपुर और रेल डीएसपी समस्तीपुर को जांच के लिए भेजा गया. इन अधिकारियों ने रेल थाना के नवनिर्मित भवन के तीसरे तले पर एक बंद कमरे को खुलवाकर तलाशी ली, जहां से 54.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया.
रेल एसपी के निर्देश पर उस कमरे में मौजूद सिपाही जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही प्रथम दृष्टया पाए गए तथ्यों के आलोक में एएसआई बागेश्वर तिवारी, डीपीसी जितेंद्र कुमार, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार राम और गृहरक्षक विकास कुमार राणा को निलंबित किया गया है. इसके अतिरिक्त रेल थानाध्यक्ष समस्तीपुर नंदकिशोर सिंह को भी अवैध शराब बरामदगी के संदर्भ में लापरवाही बरते जाने और कनीय पुलिस कर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने को लेकर निलंबित किया गया है.
Source : abp news