Patna: Indian Navy SSC Recruitment 2022: बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. ये भर्ती भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल के तहत विशेष नौसेना अभिविन्यास सिलेबस के अनुसार ही की जाएगी. ऐसे में अविवाहित पुरुष और महिला उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आप नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं. 

इसके बाद अब आप होमपेज पर SSC रिक्रूटमेंट के तहत क्लिक करें.

फिर एक नया पेज खुलेगा, यहां न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें. 

फिर आप अपना रजिस्‍ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्‍स बना लें. 

इसके बाद अपना आवेदन जमा करें और सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें. 

लास्ट डेट

Indian Navy SSC Recruitment में आवेदन करने की लास्ट डेट 10 फरवरी, 2022 है. इस भर्ती के जरिये 50 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि वो भारतीय नौसेना SSC कार्यकारी (IT) के लिए पात्रता मानदंड को पूरा कर रहे हो. वहीं, उम्‍मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए और 2 जुलाई, 1997 से 01 जनवरी, 2003 के बीच पैदा होना चाहिए.

योग्यता

उम्मीदवारों के पास स्नातक/ स्नातकोत्तर या अंतिम वर्ष में कुल CGPA में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरूरी है. उम्‍मीदवार 10 फरवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन एक बार जरुर पढ़ लें. 

Source : Zee News

2 thoughts on “बिहार-झारखंड के छात्रों के पास सुनहरा मौका, भारतीय नौसेना में निकली बंपर वैकेंसी, यहां जानें फुल डिटेल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *