मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का अगवा डेंटल तकनीशियन वीरेंद्र कर्ण को पटना के पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर बरामद कर लिया। वह हाजीपुर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित मडवा गांव के पास झाड़ी में बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसकी बेरहमी से पिटाई भी की गई है। तकनीशियन का मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम गायब हैं। अभी वह कुछ स्पष्ट बता पाने की स्थिति में नहीं है।

वीरेंद्र की पत्नी की ओर से पत्रकारनगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया गया है। परिजनों के साथ हाजीपुर थाने जाकर पत्रकारनगर थाने की पुलिस शनिवार की रात तकनीशियन को पटना ले आई। इसकी पुष्टि तकनीशियन के भाई और पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने की है। उनका कहना है कि तकनीशियन की हालत सामान्य होने पर अपहरण के पीछे की कहानी स्पष्ट होगी।

कार बुक कर आ रहे थे पटना, रास्ते में हुई घटना

परिजनों के मुताबिक वीरेंद्र कर्ण मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डेंटल तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। वह पटना के पत्रकारनगर स्थित जोगीपुर के रहनेवाले हैं। 17 फरवरी की रात करीब नौ बजे मुजफ्फरपुर से पटना के लिए कार बुक कर वह आ रहे थे। रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी पत्नी दीपा कर्ण को फोन कर बताया कि 25 से 30 मिनट के अंदर मैं गांधी सेतु से घर आ जाऊंगा।

11 बजे के बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने उनको फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला। रात भर वह पति की राह ताकती रहीं। भोर में करीब चार बजे फिर उन्होंने पति को फोन लगाया तो मोबाइल की घंटी बजी लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। अनहोनी की आशंका को लेकर पत्नी ने पत्रकारनगर थाने में केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने तकनीशियन की तलाश शुरू की। देर शाम पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने तकनीशियन को टाउन थाना क्षेत्र के मडवा गांव के पास से बरामद किया।

बड़ा सवाल, कहां गया कार चालक

तकनीशियन की बरामदगी होने के बाद बड़ा सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिर कार सहित चालक कहां गया। अपराधियों के साथ कार चालक भी मिला था या फिर उसके साथ भी कोई घटना हुई है। वारदात में नशाखुरानों का भी हाथ होने का शक है। पत्रकारनगर थाना प्रभारी का कहना है कि जिस जगह से तकनीशियन मिला है, उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *