पटना. निगरानी विभाग ने राजधानी पटना में एक बड़े धनकुबेर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी की है. निगरानी टीम को अकूत संपत्ति की जानकारी मिली है. राजधानी के पुनाईचक इलाके में इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर हुई रेड में अफसर भी संपत्ति देखकर हैरान रह गए. अब तक 1 करोड़ 60 लाख से अधिक नकद, 67 लाख के अधिक के आभूषण, 53 लाख रुपए के SBI की दर्जनों बैंक पासबुक, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. बीमा से संबंधित कागजात के अलावा 6 से 8 जगहों पर जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं.

निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 से अधिक अधिकारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थापित एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के आवास की तलाशी में जुटे हैं. निगरानी टीम की छापेमारी अभी भी चल रही है और संपत्ति का आकलन और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. दरअसल, निगरानी विभाग की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एक करोड़ 47 लाख के करीब आय से अधिक संपत्ति मिलने पर डीए केस दर्ज किया था.

गुरुवार को इसके खिलाफ न्यायालय से निगरानी विभाग की टीम ने वारंट भी ले लिया था. इतनी अधिक मात्रा में मिली संपत्ति के आकलन करने में वक्त लग सकता है. पथ निर्माण विभाग का यह इंजीनियर रविंद्र कुमार हाल-फिलहाल तक हाजीपुर में तैनात थे और पिछले 22 जून को इनका स्थानांतरण बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में किया गया था. जानकारी के अनुसार, इस इंजीनियर की विभाग में काफी तूती बोलती थी. रविंद्र कुमार बीजेपी के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के करीबी रिश्तेदार बताए जाते हैं.

Source : News18

3 thoughts on “Patna : धनकुबेर इंजीनियर के घर से मिला एक करोड़ 43 लाख कैश, 67 लाख की ज्वेलरी और जमीनों के कागजात”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *