समस्तीपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर भीड़भाड़ इकट्ठा करने पर रोक लगाई गई है. कोरोना संक्रमण ना फैले इस बाबत बिहार सरकार ने राज्य में किसी भी तरह के सामूहिक कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगाई है. वहीं, शादियों में नाच-गाना व डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है. लेकिन लोग मनाने को तैयार नहीं है. आए दिन लोगों की मनमानी का मामला सामने आता है. ताजा मामला सूबे के समस्तीपुर जिले का है, जहां इनदिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके


वीडियो में मुखिया बार-बालाओं के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव का बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार उक्त गांव में दो दिनों पहले शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार पंचायत के मुखिया रतन कुमार ने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाए.


चर्चा का विषय बना वीडियो


स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी समारोह के बाद रिसेप्शन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई बार-बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ मुखिया ने भी ठुमके लगाए, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.


मुखिया ने दी सफाई


इधर, पूरे मामले में मुखिया रतन कुमार ने सफाई देते हुए ने बताया कि साथी की शादी थी. इसलिए जबरदस्ती लोगों ने डांस करवा दिया. वहीं, इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय और एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार कैमरा के सामने से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं क्योंकि मामला चर्चित जनप्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है और उनका अधिकारियों के साथ अक्सर उठना-बैठना होता है.

Source : abp news

3 thoughts on “मुखिया ने कोरोना गाइडलाइंस को दिखाया ठेंगा, ऑर्केस्ट्रा में बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, वीडियो Viral”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *