गोपालगंज. पूरे देश भर में इन दिनों डिजिटल पेमेंट का क्रेज है. लोग बाजार में रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ सब्जी-फल खरीदने में जहां गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं अब शादी-ब्याह में शगुन के लेन-देन में डिजिटल पेमेंट की झलक दिखने लगी है. यानी पैसे लेने-देने के लिए लिफाफा खोजने या गिफ्ट खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है और लोग डिजिटल पेमेंट को ही पसंद कर रहे हैं.
बिहार में पिछले दिनों एक ऐसी ही शादी हुई. इस शादी में कैश की बजाय डिजिटल पेमेंट पर जोर दिया गया. लड़की की शादी में परिवार ने शगुन के रुपए और गिफ्ट की जगह कैशलेस कल्चर को अपनाया और लोगों से डिजिटल पेमेंट लिया. बिहार के गोपालगंज जिले में हुई इस शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. लड़का-लड़की यानी दुल्हा-दूल्हन के परिजनों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैशलेस मुहिम से प्रेरित होकर ही शगुन और नेवता फोन-पे से ले रहे हैं.
गोपालगंज में कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा गांव से एक बारात थावे प्रखंड के इंदरवा गांव में रविवार को आई थी. इस शादी में परिवार ने गुगल-पे और फोन-पे के क्यूआर कोड का पोस्टर लगाकर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया. लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को तोहफा देने का एक आसान ऑप्शन दिया. इस शादी में आये लोग इस क्यू आर कोड का खूब प्रयोग भी कर रहे थे. जब इस बारे में वहां के युवक से पूछा गया तो उसने बताया कि प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया और कैशलेस की बात से हम लोगों ने प्रेरित होकर गिफ्ट और नेवता का का पैसा फोन-पे से लिया.
इससे फायादा ये है कि हिसाब में भी गड़बड़ी नहीं होती है और जल्दी पेमेंट भी हो जाता है. इस मुहिम को देख लोग हैरान भी हुए और इस कदम की तारीफ भी करने लगे. शादी-ब्याह में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की ओर उठाये गये इस अनोखा कदम की तरफ चर्चा हो रही है और समाज के लोग इसे अच्छी पहल और आसान तरीका मान रहे हैं.
Source : News18
I see You’re really a good webmaster. This website loading velocity is
incredible. It sort of feels that you’re doing any unique trick.
In addition, the contents are masterpiece. you’ve done a magnificent
activity in this topic! Similar here: dyskont online
and also here: Bezpieczne zakupy