मुजफ्फरपुर, जिले के पताही से विमान सेवा शुरू करने की मांग बहुत पुरानी है। इसके लिए समय-समय पर कई मंचों से मांगें की जाती रही हैं। विभागों के बीच पत्राचार किया गया, लेकिन इसका बहुत सकारात्मक परिणाम नहीं देखने को मिला। इस बीच दरभंगा से उड़ान योजना के तहत विमान सेवा की शुरुआत हो गई। इसने मुजफ्फरपुर की मांग को बहुत कमजोर कर दिया। अब फिर से यहां विमान सेवा आरंभ करने की कवायद शुरू कर दी गई है। सांसद अजय निषाद ने भी पत्राचार किया था। इसके बाद अब उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखने की बात सामने आई है।
• – पिफोर कंपनी ने उपमुख्यमंत्री से हवाई अड्डे की मरम्मत का किया आग्रह
• – वर्ष 2024 से दोनों एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने के लिए कंपनी तैयार
वर्षों से विमान सेवा शुरू होने का जिलावासियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जिले के पताही हवाई अड्डे से वर्ष 2024 से इलेक्ट्रिक विमान की सेवा शुरू हो सकती है। इस संबंध में पिफोर कंपनी के निदेशक ने रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। कंपनी ने पताही के साथ ही पूर्वी चंपारण के रक्सौल हवाई अड्डे से भी इसी तरह की सेवा देने की बात कही है। विमान सेवा शुरू करने से पहले हवाई अड्डे एवं रनवे की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।
मालूम हो कि कई वर्षों से पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है। दरभंगा से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने के बाद यहां की संभावना कम हो गई थी। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर सेवा शुरू किए जाने के विकल्प पर भी विचार किया जाने लगा था। अब पिफोर कंपनी के पत्र से नई आशा जग गई है। कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने कहा है कि स्पाइस जेट एयरलाइन के साथ कंपनी 2024 में इलेक्ट्रिक विमान लांच कर रही है। नगर विमानन मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार के उक्त दोनों एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू कराने का अवसर दिया है। इसे देखते हुए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में दोनों एयरपोर्ट की शीघ्र मरम्मत करा दी जाए।
इनपुट : जागरण