बिहार के चंपारण में कुछ असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि नगर थाना से करीब 200 मीटर दूर स्थित चरखा पार्क में गांधी जी की प्रतिमा लगी हुई थी. लेकिन उनकी प्रतिमा और चरखे को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
WE DEFINITELY ARE DOOMED! #SHAME
— Bharat Tiwari (@BharatTiwari) February 14, 2022
A life-size statue of Mahatma #Gandhi in #Motihari of #Bihar’s East Champaran district vandalised!
Video: @umashankarsinghpic.twitter.com/1iBzPV0K74
सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों के दुस्साहस की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो अफरातफरी मच गई. मोतिहारी के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, एसपी डॉ. कुमार आशीष और एसडीएम मौके पर पहुंचे. आलाधिकारियों ने मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
वहीं, महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों मे खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथी लोगों ने ऐसा करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
पुलिस ने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी है. इसके साथ ही कुछ आरोपियों को चिह्नित किया गया है. पुलिस का कहना है कि जिसने भी ये कृत्य किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने चरखा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगवाई थी.
Source : Aaj Tak
酷像软件dv20.net