मुज़फ्फरपुर, सहरसा जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के मुज़फ्फरपुर समेत कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट छापेमारी कर रही है। बताया गया कि मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा कृष्णा टोली इलाके में जेल अधीक्षक का आवास है। वहीं पर शुक्रवार की सुबह टीम उनके ठिकाने पर पहुंची। इसके बाद सभी कमरों की तलाशी लेना शुरू किया।
तलाशी में अकूत संपत्ति का पता चला है। हालांकि कार्रवाई पूरी होने के बाद डिटेल्स जानकारी दी जायगी। बता दें कि स्पेशल विजिलेंस यूनिट में जेल अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। इसमें उक्त अधिकारी के पास करीब 1.59 करोड़ की संपत्ति का पता चला है। मामला दर्ज करने के बाद अलग-अलग टीम उनके आवास और सरकारी दफ्तर में छापेमारी कर रही है।
इनपुट : जागरण