पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुरुवार को गया के गयाजी डैम (Gayaji Dam) का शुभारंभ किया. इसके साथ ही उन्होंने पितृपक्ष मेले (Pitrupaksha Mela) का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) भी मौजूद रहे. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस साल से गया और बोधगया के लोगों को पीने की पानी ही नहीं बल्कि नहाने और रखने के लिए भी गंगा जल मिलेगा. हर घर में गंगा जल पहुंचाने के लिए हम लोग काम कर रहे हैं. बहुत जल्द यह सुविधा लोगों तक पहुंच जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रबर डैम बनने से लोगों को काफी फायदा होगा. लोगों को सालभर फल्गु नदी का पानी मिलेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि डैम का नामकरण भी हमने खुद किया है. काफी सोच समझकर हमने निर्णय लेते हुए इस डैम का नाम ‘गयाजी डैम’ रखा है. लाखों की संख्या में लोग गया आते हैं. यह मोक्ष और ज्ञान की भूमि है. उन्होंने कहा कि प्लेन में दिल्ली जाते समय एक महिला ने शिकायत की थी जिसके कहने पर हमने गया के पितृपक्ष मेले पर विशेष ध्यान दिया और बेहतर ख्याल रखा.

खर्च की गई 324 करोड़ की राशि

बताया गया कि रबर डैम बनाने के लिए 324 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. इस डैम के किनारे पथ, पुल और नाले का भी निर्माण कराया गया है. इसके लिए रुड़की आईआईटी से सुझाव लेकर इस पर काम किया गया है. उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विष्णु पद मंदिर गए और पूजा अर्चना की. उनके साथ सभी मंत्री, विधायक भी मौजूद रहे.

Source : abp news

One thought on “पितृपक्ष मेला और रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, बोले- अब हर घर होगा गंगाजल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *