मधेपुरा. बिहार में अब महिलाओं ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. होली के अगले दिन मधेपुरा जिले में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया था. पुलिस इस दौरान 8 शराब कारोबारियों को पकड़कर जेल के भीतर भी भेजा लेकिन देशी शराब के कुछ खुदरा कारोबारी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर थे लेकिन इलाके की जागरूक महिलाओं ने ना केवल इनको धर दबोचा बल्कि शराब भी छीन ली.

मामला मधेपुरा के मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 से जुड़ा है जहां महादलित महिलाओं ने शराब तस्करों को न केवल पकड़ा बल्कि उनसे शराब छीन कर सीधे थाने जा पहुंच गईं.अब इन महिलाओं को मधेपुरा एसपी ने सम्मानित किया है. इन महिलाओं में कई ऐसी हैं जिसने शराब के कारण अपनों को खोया है. बच्चे और पति जो कमाते हैं वह शराब में उड़ा देते हैं. कभी-कभी तो जमा पैसा भी चुरा लेते हैं, ऐसे में शराब से मौत की खबर के बाद इन महिलाओं ने हिम्मत दिखाई और बस्ती में शराब का कारोबार कर रहे लोगों से करीब 100 पाउच शराब छीन कर मुरलीगंज थाना पहुंच गईं.

महिलाओं को सम्मानित करते हुए एसपी राजेश कुमार ने कहा जो चेतना इन महिलाओं में है यदि समाज में आ जाए तो किसी कड़े कानून की जरूरत नहीं पड़ती. सरकार जिस सामाजिक परिवर्तन की बात करती है वह मधेपुरा की इन महिलाओं ने कर दिखाया है. महिलाओं को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा आपलोगों ने जो काम किया है यह सिर्फ मुरलीगंज और मधेपुरा के लिए नहीं पूरे बिहार को एक संदेश है.

एसपी के हाथों सम्मानित होकर महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. उन्होंने कहा कि अब वो अपने इलाके में शराब बिकने नहीं देगी. एसपी ने शराबबंदी कानून को लागू करने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को सम्मान और सुरक्षा का भरोसा दिया.

Source : News18

2 thoughts on “शराब तस्करों पर शेरनी की तरह टूटी महिलाएं, बोतल जप्त कर पहुंची थाने, एसपी ने किया सम्मानित”
  1. You are in reality a just right webmaster. The site loading velocity is amazing.
    It seems that you’re doing any unique trick. Also, the contents are masterwork.
    you’ve performed a magnificent task on this subject!

    Similar here: e-commerce and also here: Bezpieczne zakupy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *